Latest:
मिशन मास्टर प्लान

आखिर जयपुर के सबसे पॉश इलाके वैशालीनगर की 9 कॉलोनियाँ विकसित होने के बावजूद पट्टों से महरूम क्यूँ है?

Loading

आपको बता दें कि ग्राम बीड खातीपुरा(वर्तमान मे वैशाली नगर का हिस्सा) की 150 बीघा विवादित जमीन पर 9 कॉलोनियाँ क्रमश: विद्युत नगर-A,गुरु जंबेश्वर नगर-B,नित्यानन्द नगर-B,शारदा कॉलोनी,ग्रीन कॉलोनी,विद्युत नगर-D,मोती नगर(गुलाब नगर गृह निर्माण सहकारी समिति),मोती नगर(शिव कॉलोनी),मोती नगर(मित्र गृह निर्माण सहकारी समिति)विकसित हो चुकी है|और यह कॉलोनियाँ वैशालीनगर की पॉश कॉलोनियों मे से एक है|यहाँ पर पार्क,सड़के,सीवरेज,रोड लाइटें आदि समस्त सुविधाएं विकसित है लेकिन कमी जिस बात की है वह है सरकारी पट्टे की|क्या है पूरा मामला?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *