मिशन मास्टर प्लान आखिर जयपुर के सबसे पॉश इलाके वैशालीनगर की 9 कॉलोनियाँ विकसित होने के बावजूद पट्टों से महरूम क्यूँ है? September 23, 2021 Gyanesh Kumar आपको बता दें कि ग्राम बीड खातीपुरा(वर्तमान मे वैशाली नगर का हिस्सा) की 150 बीघा विवादित जमीन पर 9 कॉलोनियाँ क्रमश: विद्युत नगर-A,गुरु जंबेश्वर नगर-B,नित्यानन्द नगर-B,शारदा कॉलोनी,ग्रीन कॉलोनी,विद्युत नगर-D,मोती नगर(गुलाब नगर गृह निर्माण सहकारी समिति),मोती नगर(शिव कॉलोनी),मोती नगर(मित्र गृह निर्माण सहकारी समिति)विकसित हो चुकी है|और यह कॉलोनियाँ वैशालीनगर की पॉश कॉलोनियों मे से एक है|यहाँ पर पार्क,सड़के,सीवरेज,रोड लाइटें आदि समस्त सुविधाएं विकसित है लेकिन कमी जिस बात की है वह है सरकारी पट्टे की|क्या है पूरा मामला?