Skip to content
Latest:
जेडीए ने खबर पर लगाई मुहर!!! रसुखदार के बन रहे अवैध रेस्टोरेंट को जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने किया सील!!जेडीए के जोन 7 मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या 145 ऑफिसर्स केम्पस,सिरसी रोड,पर बिना अनुमति,बिना नक्शे स्वीकृत करवाए,हो रहे व्यवसायिक निर्माण का था मामला!!
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,नारकोटिक्स और आबकारी विभाग की आँख के नीचे जयपुर के नाईट क्लबो,होटलों और बारो मे बिक रही प्रतिबंधित MDMA और LSD जैसी नशीली दवाएं!!जांच एजेंसियों को नहीं लग पा रही ड्रग पेडलरों की कार्य प्रणाली की भनक!!क्लबों मे धरपकड़ के समय स्थानीय पुलिस बिना मेडिकल जांच करवाए,नशेबाजों और क्लब संचालकों पर कोटपा एक्ट,शांति भंग जैसी मामूली धाराएं लगाकर,कर देती है मामले का पटाक्षेप!!
अवैध निर्माणों की सील खोलने के लिए राज्य सरकार ने दो साल पहले बनाई थी SOP!!लेकिन अब सील खोलने मे भी हो रही डील!!ऐसे ही मामले मे जेडीए के जोन 8 मे स्थित खसरा संख्या 5396/702 और 5399/703,बोहरा फार्म हाउस के सामने,सांगानेर पर झूठा शपथपत्र देकर खुलवाई गई थी तीन अवैध ईमारतों की सील!!लेकिन सील खुलने के 60 दिन बाद भी तीनों अवैध निर्माणकर्ता नहीं हटा रहे अपना अवैध निर्माण!!
लाईसेंसी सलमा बानो द्वारा आबकारी विभाग की दुकान संख्या 7,वार्ड(53)(54) जयपुर ग्रेटर को दुकान संख्या 2,3 सूरज नगर,करणी पेलेस रोड मे खोलने से क्षेत्र मे हो रहा बवाल!!पूरे मामले मे आबकारी विभाग की मिलीभगत हुई उजागर क्यूंकि दुकान से महज 125 मीटर के दायरे मे क्षेत्र की 10 वीं तक की एस.एस. पब्लिक स्कूल संचालित!! ऐसे मे आबकारी नियम 75 की खुलेआम उड़ रही धज्जियां!!
बाबू खान एंड कंपनी की दादागिरी!!! जेडीए के भवन विनियमों को ताक पर रख कर जयपुर शहर मे जहां चाहे वही खोल रहे शराब की दुकाने!!!जेडीए के पीआरएन नॉर्थ सेकंड जोन मे स्थित दुकान संख्या 2,3 सूरज नगर,करणी पेलेस रोड पर रातों-रात निर्माण कर,खोली गई शराब की दुकान का मामला
Home
Jawab Do Abhiyan
Blog
Indian political diary
Contact Us
Grievance Redressal Officer Details
Indian political diary
Coming soon