Latest:

Complaint Details

Medium
Area Type
Urban
Location
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • 01
Complaint Date
23-10-2020
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

General Manager , ( Technical ) , Rajcomp Infoservices Limited के अनुसार उपरोक्त विषयान्तर्गत दिनांक 23.10.2020 को प्रमुख समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका, जयपुर संस्करण में प्रकाशित खबर के अनुसार ‘64 कैमरे ऐसी जगह लगे, जहां उपयोगिता नहीं’ के संबंध में लेख है कि अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल परियोजनान्तर्गत राज्य भर में कैमरों को स्थापित करने का कार्य सर्वे उपरान्त पुलिस विभाग द्वारा चयन किये गये स्थानों पर ही किया गया है। कैमरों के स्थानों का चयन विभाग द्वारा स्वयं के स्तर पर नहीं किया जाता है। पी.टी.जेड. कैमरों में उच्च तकनीकी फीचर जैसे जूम, 360 डिग्री रोटेशन आदि उपलब्ध है और इन पी.टी.जेड. कैमरों को चिन्हित स्थानों पर फिक्स कैमरों के अतिरिक्त (उनके ऊपर) लगाया जाता है तथा इनकी लागत भी फिक्स कैमरों से अधिक है। अतः पी.टी.जेड. कैमरों को अति महत्वपूर्ण स्थानांे/ चौराहों पर ही स्थापित किया गया है। उक्त क्रम में परिवादी श्री ज्ञानेश कुमार मो. 9828346151 से मैनेजर(तकनीकी) एवं प्रभारी अधिकारी (सी.सी.सी.) आर.आइ.एस.एल. द्वारा दिनांक 21.01.2021 दूरभाष पर वार्ता कर सन्दर्भित 64 कैमरा लोकेशन की जानकारी चाही गई परन्तुु परिवादी द्वारा उक्त ‘64 कैमरे ऐसी जगह लगे, जहां उपयोगिता नहीं’ की लोकेशन/स्थान की जानकारी नहीं होने के कारण सूचना देने में असमर्थता व्यक्त की गयी। परिवाद संख्या 11200678940145 के परिवादी श्री ज्ञानेश कुमार मो. 9828346151 द्वारा सदंर्भित 64 कैमरा लोकेशन की जानकारी प्रदान करने में असमर्थता व्यक्त की गयी है, अतः उक्त जानकारी के अभाव में प्रकरण में कोई भी सारगर्भित कार्यवाही किया जाना संभव नहीं है।

Related Department
Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *