शराब माफिया के विरुद्ध आम जन पंजाब से आए विवादित ग्रुप “उड़ता पंजाब” की राजस्थान मे धमक!!!रात 8 बजे बाद इस ग्रुप की शहर भर मे फैली दुकानों के जरिये ओवररेट पर बेची जा रही शराब!!! ग्रुप की हकीकत जानने के बावजूद आबकारी विभाग खामोश!!! June 13, 2022 Gyanesh Kumar ‘उड़ता पंजाब’ अब राजधानी जयपुर में भी दाखिल हो चुका है। जी हां… यह हम कोई जुमला नहीं कह रहे ,बल्कि कढ़वी हकीकत बयान कर रहे है,जिसने ना केवल आबकारी नियमों को ताक पर रख दिया है बल्कि कानून व्यवस्था और इंटीलिजेंस का भी मज़ाक बना रखा है||इस ग्रुप के गुंडेनुमा तथाकथित सेल्समेन पूरे जयपुर शहर मे फैली 30 से अधिक दुकानों के जरिये खुलेआम रात के 8 बजे बाद मनमानी दर पर शराब बेचते नजर आ रहे है|और आबकारी विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है|पिछले दिनों 23 व 27 मई को किए स्टिंग ऑपरेशन में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ने नियमों की धज्जियां उड़ाते कई शराब कारोबारियों के काले सच को उजागर किया था लेकिन स्टिंग के बावजूद आबकारी विभाग; दोषी लाइसेंसियो और जिम्मेदार आबकारी निरीक्षकों पर कार्रवाई से बचता दिखा| अब एक बार फिर फ़र्स्ट इंडिया न्यूज की टीम ने 9 व 10 जून को तीसरा स्टिंग ऑपरेशन किया, जिसमें राज्य के बाहर से आए इस ग्रुप द्वारा गुलाबी नगर की आबोहवा में 24 घंटे शराब का जहर खोलने का काला सच उजागर किया|