Complaint Details
Medium
Complaint
Area Type
Location
Complaint Date
Got Response from Department
Department's Comment
Water Resources (Irrigation) , Additional Chief Engineer , ( Administration ) , WR Zone, Jaipur के अनुसार अधिशाषी अभियंता जल संसाधन खंड जयपुर ने अवगत कराया हैं की कानोता बाँध में आने वाले पानी को द्वितीय स्तर तक शोधित करने के लिए नगर निगम जयपुर द्वारा दो ट्रीटमेंट प्लांट क्रमश : ब्रह्मपुरी ट्रीटमेंट प्लांट एवं जैसिंघपुरा खोर में ट्रीटमेंट प्लांट लगा रखा है , इन प्लांट्स द्वारा सुचारू रूप से कार्य नहीं करने के कारण सिवरेज का पानी एवं जैसिंघपुरा खोर एवं कानोता के मध्य बसी हुई कॉलोनियों का गंदा पानी भी कानोता बाँध में आता है I बाँध में मत्स्य पालन का ठेका मत्स्य विभाग द्वारा दिया जाता है I गंदे पानी या अन्य कारणों से मछलियों के मरने का विभाग से कोई सम्बन्ध नहीं है I कानोता बाँध में मरी अधिकाँश मछलियों को वर्तमान में मत्स्य ठेकेदार द्वारा बाँध से निकाल कर दूर ले जाया जा चुका है|