Latest:

Complaint Details

Medium
Area Type
Urban
Location
  • Rajasthan
  • Jaipur
Complaint Date
01-02-2021
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

Mining Engineer , ( MDM ) , ME Mining Wing, Jaipur के अनुसार परिवादी की शिकायत चोमू तहसील में अवैध खनन के सम्बन्ध में है जिसमे की हटनोदा तहसील चोमू में वर्ष १९८९ से २०११ की अवधि में खनिज चेजा पत्थर के २४ और १ खनन पट्टा वर्ष २०२० में स्वीकृत होकर कुल २५ खनन पत्त्ते प्रभाव में हैं ग्राम तोड़ी हरमाड़ा तहसील आमेर में ३४ और ग्राम बिलोची में खनिज चेजा पत्थर के २६ खनन पत्त्त्ता वर्ष १९८९ से २०११ की अवधि में स्वीकृत होकर प्रभाव में है इस प्रकार उपरोक्त झेत्रो में खनिज चेजा पत्थर के १११ खनन पट्टा स्वीकृत होकर प्रभाव में हैं तहसील चोमू में गत वर्षो में अवैध खनन/निर्गमन के कुल ५६ प्रकरण बनाये जाकर राशि ३७,२२,९५६ की बसूली की गई और ०२ प्रकरण में ऑफ आई आर दर्ज कराइ गई और तहसील आमेर में अवैध खनन / निर्गमन के कुल १०३ प्रकरण बनाये जाकर राशि ९२,५४,८८१ की बसूली की गया है और ५ प्रकरण में ऑफ आई आर दर्ज कराइ गई और ग्राम साइवर में कुल ३२ प्रकरण बनाये जाकर राशि ९६५४६० रूपये की बसूली की गई है और ३ प्रकारन में आफ आई आर दर्ज कराइ गई है राजधानी जयपुर में नेशनल हाइवे /मेट्रो रेल /रेलवे / सार्वजनिक निर्माण विभाग और सरकारी उपक्रम द्वारा जारी कयोदशो में प्रयुक्त खनिज चेजा पत्थर के हेतु भी समय समय पर उक्त झेत्रो में अल्पावधि अनुमति जारी किये गए हैं राजस्वी विभाग , पुलिस विबाहग और खान विबाहग की सयुंक्त रूप से विभाग द्वारा भी झेत्र में अवैध खनन और निर्गमन की रोकथाम हेतु निगरानी की जाती है मौका जाँच रिपोर्ट उपलोड की गई है।

Related Department
Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *