Complaint Details
Medium
Area Type
Urban
Location
- Rajasthan
- Kota
- 01
Complaint Date
15-08-2020
Got Response from Department
Yes
Department's Comment
Chief Conservator of Forests , ( Forest ) , Forest Department R.O, Kota के अनुसार इस सम्बन्ध में मुकंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत एंटी-पोचिंग सिस्टम हेतु १६ इ सुरविलेन्स टावर का निर्माण किया गया जिसका उद्देश्य वन क्षेत्रों में हो रही अवैध गतिविधियों की रोकथाम है इस इ- सुरविलेन्स सिस्टम के अंतर्गत मुकंदरा नेशनल पार्क में मॉनिटरिंग की जा रह है तथा डाटा भी प्राप्त हो रहा है किन्तु सघन जंगल विशेषकर वर्षा ऋतू में एवं उसके बाद में जंगल ज्यादा सघन हो जाता है और हरितमा क्षेत्र (ग्रीन कवर ) बढ़ जाता ऐसी परिस्तिथि में यह सिस्टम जंगल के दूर दराज कंदराओं के अंदर का डाटा उपलब्ध कराने में असफल पाया गया जिसमे सुधार की आवश्यकता है