Latest:

Complaint Details

Medium
Area Type
Urban
Location
  • Rajasthan
  • Jaipur
Complaint Date
23-12-2020
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

Drug Controller , ( Drug Control ) , Director Public health के अनुसार श्रीमान संभागीय आयुक्त, जयपुर संभाग द्वारा दिनांक 18.12.2020 को दिये गये निर्देषों की अनुपालना में सहायक औषधि नियंत्रक, जयपुर के निर्देषन में औषधि नियंत्रण संगठन के अधिकारियों की टीम द्वारा माह दिसंबर में दौसा के राजकीय जिला चिकित्सालय के पास स्थित निम्नांकित 06 मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गयाः- 1. मैसर्स अनिता मेडिकल्स, राजकीय टी.बी. अस्पताल के सामने, लालसोट रोड, दौसा 2. मैसर्स किरन मेडिकोज, राजकीय आर.के.जोषी राजकीय चिकित्सालय, दौसा 3. मैसर्स रिया मेडिकल्स, राजकीय टी.बी. अस्पताल के सामने, लालसोट रोड, दौसा 4. मैसर्स सोगुन मेडिकल स्टोर, लाजपत कॉलोनी, राजकीय टी.बी. अस्पताल के सामने, लालसोट रोड, दौसा 5. मैसर्स मानव मेडिकल, लालसोट रोड, दौसा 6. मैसर्स रूपम मेडिकोज स्टोर, लाजपत कॉलोनी, राजकीय टी.बी. अस्पताल के सामने लालसोट रोड, दौसा. जॉंच में पाया गया कि उपरोक्त सभी मेडिकल स्टोर्स के संचालन का कार्य राजकीय चिकित्सालय दौसा में पदस्थापित चिकित्सकों के रिष्तेदारो द्वारा किया जाना प्रमाणित है। निरीक्षण के दौरान औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के प्रावधानों के उलंघन के संबंध में अनियमितताए करना पाया गया। उपरोक्त सभी मेडिकल स्टोर्स को अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही संपादित की गई है। जबाव प्राप्त होने पर अधिनियम अनुसार लाइसेंस निलंबन/निरस्त की कार्यवाही की जावेगी. क्रम संख्या ३,४,५ के लाइसेंस ३० दिवस की अवधि के लिए पूर्व में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम १९४० एवं नियमावली १९४५ में पाई गई अनियमितताओं के सम्बन्ध में निलंबित किये गए है।

Related Department
Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *