Latest:

Complaint Details

Medium
Area Type
Urban
Location
  • Rajasthan
  • Jodhpur
Complaint Date
21-10-2020
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

Circle Officer , ( Administration ) , CO Bilara के अनुसार श्रीमानजी उक्त परिवाद के सम्बन्ध मे पुलिस थाना बिलाडा पर मुकदमा नंम्बर 462 दिनांक 18.9.2020 धारा 332, 353, 307/34 भादस व 27, 28 आमर्स एक्ट मे दर्ज होकर अनुसंध्ंाान थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा द्वारा किया गया। अब तक अनुसंधान पत्रावली में आये लिखित व मौखिक साक्ष्यो से पाया गया कि प्रार्थी विपिन पाल आसूचना अधिकारी, राजस्व आसूचना निदेशालय, उप क्षेत्रिय इकाई जोधपुर मय टीम को आरोपीयान मनोहर ंिसह, बाबूसिंह, रतन कच्छावाह इनोवा गाड़ी नम्बर आर0जे0 19 एफ0ए0 0369 में अवैधानिक रूप से आयातित सोना (गोल्ड) लेकर जयपुर से जोधपुर आने की सूचना मिली जिस पर सीजीएसटी टीम द्वारा आरोपीयो के वाहन का पिछा कर सरहद खारीया मीठापुर में रूकवाया तो आरोपी मनोहर ंिसह ने मारने की नियत से प्रार्थी के वाहन आर जे 19 टी बी 2399 पर लाईसेस सुदा पिस्टल से फायर कर दिया जिस पर गोली सीजीएसटी टीम के वाहन ईनोवा के पिछे के कांच को चिरती हुई चालक के पिछे की मध्य सीट में लगकर गाडी में सवार साथ में गवाह सुमेर सेन के गोली लगी जो गंम्भीर रूप से घायल हो गया। मुलजिमान ने जान से मारने की नियत से सीजीएसटी टीम पर फायर किया और लोकसेवक के राजकार्य में बाधा उत्पन्न की मुलजिम मनोहर सिंह के खिलाफ जुर्म धारा 332, 353, 307/34 भादस0 व 27/28 आम्र्स एक्ट व मुलजिम बाबूंिसह व रतन कच्छावाह के खिलाफ जुर्म धारा 332, 353, 307/34 भादस का प्रमाणित है। गिरफतार सुदा मुलजिमान की कोविड-19 व स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया। बाद अनुसंधान मुलजिमान को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। जो न्यायिक अभिरक्षा में है।

Related Department
Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *