Latest:

Complaint Details

Area Type
Location
  • Rajasthan
  • Bhilwara
Complaint Date
22-05-2018
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

Mines & Geology , Director , ( Admin ) , Mines & Geology Department, HO के अनुसार परिवाद के क्रम में निवेदन है की माननीय सर्वोच्य न्यायालय द्वारा दिनांक १६-११-२०१७ से बजरी खनन पर पूर्ण रोक लगा रखी हैं कार्यालय द्वारा तकनिकी कर्मचारी की दल गठन कर जिले में बजरी खनन वाले स्थानों पर आकस्मिक चेकिंग की जाती रही है चेकिंग के दौरान यदि कोई वाहन खनिज बजरी का परिवहन करते हुए पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही की जाती है इसी क्रम में निवेदन है की दिनांक १६-११-२०१७ के पश्चात् जिले में खनिज बजरी का अवैध खनन/निर्गमन पाए जाने पर दिनांक १६-११-२०१७ से ३०-०४-२०१९ तक कुल १३८१ प्रकरण दर्ज कर ६,९१,५५,०२८ की शास्ति राशि वसूल की गई तथा २५४ प्राथमिक विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई जिले के नदी क्षेत्रो में बजरी का खनन/निर्गमन न हो पाए इस हेतु जिला कलक्टर महोदय द्वारा विशेष जाँच दल नियुक्त किये हुए है जाँच दल के सदस्यों के रूप में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार एवं थानाधिकारियों द्वारा बजरी खनन/निर्गमन न हो इस हेतु लगातार निगरानी बरती जा रही है भविष्य में भी विशेष चौकसी बरती जाएगी

Related Department
Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *