Latest:

Complaint Details

Area Type
Location
  • Rajasthan
  • Jaipur
Complaint Date
14-05-2018
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

Mining Engineer , ( Mining ) , ME Mining Wing, Jaipur के अनुसार शिकायतकर्ता के अनुसार मौके पर जाकर जाँच की गई मौका जाँच में ग्राम घाटा में उपस्थित अर्जुनलाल बैरवा ने बताया की दिनाक ०९-०५-२०१८ को ग्राम में शादी समारोह के दौरान फायदा उड़ाकर अनजान पर्सन द्वारा खनन पिट में ब्लास्टिंग करवाई गई जिससे पत्थर घरो पर आकर गिरे वक्त मोके पर पहुंच कर एलान किया गया की उक्त पहाड़ी एरिया में किसी भी प्रकार का अवैध खनन और निर्गमन नहीं हो और अगर होता पाया गया तो नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी राज्य सरकार के पत्र दिनांक १६-११-२००० द्वारा राजस्थान अप्रधान खनिज रियायती नियमणवाली १९८६ के नियम के ानान्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग कर तहसील बस्सी के ग्राम हरदी , हरध्यानपुरा ,कुठेड़ा ,शैम्पुरा, खोखावला ,घाटा , आदि से निर्गमित खनिज पर रॉयल्टी और परमिट शुल्क वसूली विभागीय नाको के माध्यम से की जाने की अनुमति प्रदान की गई थी जिसके अंतर्गत उक्त एरिया में दिनांक ११-०१-२०१६ तक खनन कार्य जारी रहा श्री जगदीश प्रसाद मीणा द्वारा माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण भोपाल के समक्ष पार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर दिनांक १६-११-२०१५ पारित आदेश से इस प्रकार की खनन गतिविधिया प्रतिबंधित किये जाने पर शासन के पत्र दिनांक ११-०१--२०१६ से तहसील बस्सी के ग्राम हार्डी , हरध्यानपुरा ,कुठेड़ा,द्यारामपुरा,खोखावला ,घाटा आदि में खनन गतिविधिया बंद करा एरिया में बोर्डेर होमगॉर्ड रखे गए लकिन होमगॉर्ड को विभाग से हटाने के बाद होमगॉर्ड उपलब्द नहीं करवाए गए इस हेतु वहां अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित की गई प्रतिबंधित उक्त एरिया में अवैध निर्गमन और खनन पर समय समय पर चेकिंग की जाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है मौका जाँच रिपोर्ट अपलोड की गई है

Related Department
Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *