Complaint Details
Medium
Area Type
Location
- Rajasthan
- Jaipur
- 01
Complaint Date
Got Response from Department
Department's Comment
Drug Controller , ( Drug Control ) , Director Public health के अनुसार दैनिक भास्कर, जयपुर संस्करण में दिनांक १६.०४.२०२० को प्रकाशित समाचार के क्रम में तथ्यात्मक प्रतिवेदन निम्न प्रकार है:- राजस्थान के गौज उत्पादक बुनकर से प्राप्त शिकायत दिनांक ०१.०४.२०२० के क्रम में संगठन के पत्रांक २२ दिनांक १३.०४.२०२० के द्वारा जाँच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये गए. जाँच के क्रम राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ, हेंडलूम भवन, जयपुर की फर्म लॉकडाउन होने के कारन फर्म पर कोई स्टॉक उपस्थित नहीं होने के कारन संगठन के अधिकारियो द्वारा स्टोर रूम के गेट को सील चस्पा की कार्यवाही की गई. श्री पवन सारस्वत अध्यक्ष राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड के दिनांक १५.०४.२०२० के पत्र एवं व्यक्तिगत सुचना के क्रम में प्रकरण में सम्पूर्ण मामले को देखते हुए संगठन के आदेश क्रमांक २३ दिनांक १५.०४.२०२० को बुनकर संघ पर सील चस्पा टेल से सील हटाने के आदेश जारी किये गए तथा गौज बैंडेज की सप्लाई के पूर्व प्रक्रियानुसार नमूने लिए जाने हेतु सूचित करने हेतु आदेशित किया गया. अतः प्रकरण को पूर्व निस्तारित कर शिकायत का निस्तारण किया जावे।