Latest:

Complaint Details

Area Type
Location
  • Rajasthan
  • Jaipur
Complaint Date
05-07-2018
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

प्रकरण को औषधि परिक्षण प्रयोगशाला, जयपुर को शिकायत से सम्बंधित बिन्दुओ की जाँच एवं तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया. उपनिदेशक, औषधि परिक्षण प्रयोगशाला, जयपुर ने अवगत कराया है कि प्रयोगशाला में पिछले तीन वर्षो में प्राप्त नमूनों विश्लेषित, मानक एवं अवमानक कोटि का विवरण संलग्न कर प्रस्तुत है. ३१.०३.२०१८ को स्थिति में जाँच हेतु ५८८८ नमूने लंबित है. कार्यसम्पादन हेतु फार्मासिस्ट के अतिरिक्त प्रयोगशाला में लेब तकनीशियन संवर्ग के स्थाई पद सर्जित है जिन पर राजकीय विश्लेषक की औषधि विश्लेषण कार्य में सहायता प्रदान करने का कार्य संपादन किया जा रहा है. समाचार में उल्लेखित १९०० से जायदा नमूनों की जाँच रिपोर्ट तैयार कर सम्बंधित अधिकारी को पूर्व में ही प्रेषित की जा चुकी है.. अतः प्रकरण को निस्तारित किया जावे. औषधि परिक्षण प्रयोगशाला, जयपुर द्वारा प्रेषित पत्र की प्रति सुलभ सन्दर्भ हेतु संलग्न है.

Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *