Latest:

Complaint Details

Area Type
Location
  • Rajasthan
  • Jhalawad
Complaint Date
12-07-2018
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

महोदय, उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में अधीक्षक जनाना द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये खबर सही थी तथा विस्तृत जांच के बाद निम्न को दोषी पाया गया। जिस पर निम्नलिखित कार्यवाही की गई। (1) डाॅ0 मनीषा गुप्ता सीनियर रेजीडेंट स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग आपरेशन में देरी का दोषी पाये जाने पर डाॅ0 मनीषा गुप्ता का इस संस्थान में वर्तमान पद का कार्यकाल नहीं बढ़ाने की कार्यवाही की गई। (2) डाॅ0 मंजू अग्रवाल विभागाध्यक्ष एवं यूनिट हेड स्त्री एवं प्रसूति रोग वार्ड प्रथम यूनिट को चेतावनी पत्र विभाग की समस्त यूनिटों में लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं होने पाये दिया गया। (3) डाॅ0 कपूर चंद मीणा, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, शिशु रोग विभाग, श्रीमती हीरा कुंवर बाॅ महिला चिकित्सालय को चेतावनी पत्र विभाग की समस्त यूनिटों में लापरवाही की पुनरावृत्ति नहीं होने पाये दिया गया। (4) श्री शोयब खान, इलेक्ट्रिक इंजीनियर श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय एवं मेडिकल काॅलेज, झालावाड़ को चेतावनी पत्र समय रहते जनरेटर चालू नहीं किया गया, जिसके कारण दिनांक 09.7.18 को शाम 04 से 05 बजे तक बिजली बाधित रहने की पुनरावृत्ति को बर्दाश्त नहंी किया जावेगा एवं समय पर कार्य किये जाने व प्रतिदिन जनरेटर को चेक किये जाने हेतु पाबन्द किया गया। अतः प्रकरण इस कार्यालय से निस्तारण योग्य है।

Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *