Latest:

Complaint Details

Medium
Area Type
Urban
Location
  • Rajasthan
  • Nagaur
Complaint Date
09-11-2020
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

Assistant Mining Engineer , ( Admin I ) , AME Mining Wing, Gotan के अनुसार कार्यालय क्षेत्राधिकार में तहसील रियाँ बड़ी, जिला नागौर में लूनी नदी के समिप्वर्ती राजस्व गाँव जसनगर, रोहिसा, रोहिसी,बदयाली,रिया, दासावास, अखावास,लून्गिया, बीजाथल, कालनी कुमरण, कोड तथा लाडपुरा आता है लूनी नदी क्षेत्र में पूर्व में लाडपुरा से जसनगर तक श्री मेघराज सिंह शेखावत पुत्र श्री कल्याण सिंह निवासी जयपुर के पक्ष में 426 हेक्टेयर में खनिज बजरी के खनन की LOI थी जो १६-११-२०१७ को माननीय उच्चतम न्यायालय दवरा रोक लगाने पर बंद हो गई LOI से पूर्व क्षेत्र में RCC के ठेके जारी हो रखे थे वर्तमान में तहसील रियाँ बड़ी में कुल ४६ खनिज बजरी के खनन पट्टे प्रभावशील है जिनमे खनिज बजरी का खनन होता है खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन पर कार्यालय दवारा वर्ष २१७-१८ में कुल ६१ प्रकरण बनाये जाकर ३७,७९,८९७ रु तथा ०८ FIR दर्ज करवाई गई वर्ष २०१८-१९ में १९२ प्रकरण बनाये जाकर 1,३५,२५,४०० रु तथा २५ FIR दर्ज करवाई गई वर्ष २०१९-२० में 145 प्रकरण बनाये जाकर 1,४०,४९,३१० रु तथा ०६ FIR दर्ज करवाई गई समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के सम्बन्ध में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय नागौर के आदेशो की पालना में पुलिस थाना थांवला , पादु कला दवारा तुरंत कार्यवाई की गई तथा विभाग द्वारा भी पुलिस थाना पादु कला में जरिये रिपोर्ट सुचना की गई वर्तमान में अवैध वसूली जैसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हो रही है तथा इस वित्तीय वर्ष २०२०-21 में ११६ प्रकरण बनाये जाकर 1,७०,३७,०७१ रु तथा १९ FIR दर्ज करवाई गई तथा लगातार चेकिंग की जा रही है जिससे खनिज बजरी के अवैध खनन/निर्गमन पर अंकुश लगा है।

Related Department
Admin Review

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *