Latest:

Complaint Details

Area Type
Rural
Location
  • Rajasthan
  • Karauli
Complaint Date
18-05-2020
Got Response from Department
Yes
Department's Comment

दौराने जाॅच परिवाद श्री ज्ञानेश कुमार निवासी सपोटरा थाना सपोटरा जिला करौली की जाॅच रिपोर्ट थाना सपोटरा से प्राप्त हुई, जाॅच रिपोर्ट में अंकित गया हैं कि 1. यह कि दिनांक 17.5.20 को समय 6.30 पी0एम0 पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सपोटरा श्री देवकीनन्दन द्वारा पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन करने एवं उनकी कुछ समस्याऐ प्रशासन के सामने रखने व सोशल डिस्टेनसिंग के बारे में संक्षिप्त जानकारी चिकित्सा विभाग द्वारा प्राप्त करने हेतु एक छोटा आयोजन रखा गया था। 2 यह कि उक्त लघु आयोजन में श्रीमान उपखण्ड अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं थानाधिकारी सपोटरा तथा चिकित्सा विभाग एवं प्रशासनिक विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी पहुचे थे, जिसमें करीब 12-15 कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित थे। आयोजन मैरिज गार्डन के काफी बडे मैदान में बिना टैण्ट एवं बिना फर्नीचर के रखा गया था जिसमें कस्बा सपोटरा के मुख्य दुकानदार भी उपस्थित थे। सभी को सोशल डिस्टेंसी का पालन कराते हुए दूर-दूर बिठाया गया था जिसमें चिकित्सा विभाग एवं पुलिस के कर्मचारियों का व्यापारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। सम्पूर्ण आयोजन में करीब 20-22 लोग जिन्होन सोशल डिस्टेंसी की पूर्ण पालना की और आयोजन कुल लगभग 40 से 60 मिनट ही चला। संपूर्ण आयोजन मे किसी प्रकार का कोई टेंट नही लगा नाही कोई प्रतिभोज पार्टी रखी गई इस क्रम में दिनॉक 18.05.2020 के राजस्थान पत्रिका संस्करण मे जो वर्णन किया गया है इस प्रकार का कोई भोजन आदि का आयोजन नही था। राजस्थान पत्रिका के प्रकाशित उक्त पंक्ति के चित्रों को ही स्पष्ट रुप से गिनने पर भी 18-20 लोगो से ज्यादा कोई भीड नही है जिनमें सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पूर्ण पालन करते हुए समस्त उपस्थित लोगो द्वारा मॉस्क लगाये हुये थे व आयोजन के दौरान भी एक दूसरे से करीब 6 फिट की दूरी बनाई रखी गई थी । 3 यह कि उक्त आयोजन में श्रीमान चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त लोगो को बीमारी की गंभीरता एवं संक्रमण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई थी जिसमे किसी प्रकार का सामूहिक भोज नही रखा गया था

Related Department
Admin Review

विभाग द्वारा कार्यवाही और जांच के नाम पर लीपापोती की गयी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *