Deputy Superintendent of Police , ( Administration ) , CO Todabheem, Karauli के अनुसार परिवाद वास्ते जांच श्री सतीश कुमार सउनि को दी गई। सउनि ने प्राप्त परिवाद की जांच हेतू परिवादी श्री ज्ञानेश कुमार के मोबाईल नम्बर 9828346151 पर परिवादी से सम्पर्क किया गया तो बताया कि मैं चीफ एडिटर जबाब दो सरकार वेब साईट का हूँ। मेरे बयान जो मैनें लिखकर दिया है वो ही मेरे बयान है। परिवाद के सम्बन्ध में जाँच की गई व सार्वजनिक विभाग उपखण्ड टोड़ाभीम के सहायक अभियन्ता नरेश कुमार मीना के बयान लेखबद्ध किये किये। समस्त जाँच से यह पाया गया कि नाँदोती से तालचिड़ा तक सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। जिसमें डीबीएम के कार्य को ही ग्रामीणों द्वारा सड़क का पूर्ण कार्य मान लिया गया था। जब कि सड़क पर बीसी का कार्य होना बाकी था। सड़क निर्माण का कार्य गुणवता पूर्वक चल रहा है। विधायक महोदय द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग व संवेदक पर किसी भी अनुचित मांग व कार्य करने हेतू दबाब नहीं बनाया गया। राजस्थान पत्रिका में प्रकाशित समाचार में भी विधायक महोदय ने भी समाचार का खण्डन किया है कि आँडियों काट छांट कर वायरल किया गया है व मेरे उपर कमेंट्स कर रहा था और मुझे गुस्सा दिलाकर मुझसे जबरदस्ती पैसे लेने की बात स्वीकार कराना चाहता था। इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ और आँडियों वायरल ईलाका थाना टोड़ाभीम से नहीं होना पाया गया।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment *
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.