अदालतों की कार्यवाही का अब होगा सीधा प्रसारण,बनेंगे नियम
सुप्रीम कोर्ट अदालती कार्यवाही के सीधे प्रसारण और उसकी विडियो रिकोर्डिंग के लिए सहमत हो गया|कोर्ट ने खुलापन को जरूरी मानते हुए कहा,’सूरज की रोशनी बेहतरीन कीटनाशक है|’
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा,जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा कि वह जनता के अधिकारों में संतुलन बनाने और वादकारियों की गरिमा की रक्षा के लिए शीघ्र ही आवश्यक नियम तैयार करेगी|कोर्ट ने कहा कि सीधा प्रसारण होने से न्यायिक प्रणाली में जवाबदेही बढ़ेगी|