ईवीएम न मॉडल ओर न ही सामग्री
जोधपुर : भारत निर्वाचन आयोग आरटीआई के तहत दिए अजीब जवाब मे घिरता नजर आ रहा है | जानकारी के जवाब मे आयोग ने कहा हे की ईवीएम न दस्तावेज़ है, न रिकॉर्ड है न मॉडल है ओर न ही सामग्री | आरटीआई के तहत मॉडल अथवा सामग्री होने के रुप मे एक ईवीएम उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया था | आवेदक ने स्पषट किया कि वह लागत मूलय का भुगतान करने को तैयार है | जवाब मे आयोग के अवर सचिव व केन्द्रीय जनसुचना अधिकारी सोमयजित घोष ने कहा कि ईवीएम किसी भी को नहीं दी जा सकती है | यह आरटीआई अधिनियम कि धारा 6(1) मै उलेखखित मॉडल अथवा सामग्री के अंतगर्त नहीं आता है | यह है वेधानिक सिथति आरटीआई 2005 कि धारा ( एफ ) मे सूचना ओर धारा 2 ( आइ ) मैं अभिलेख ( रिकॉर्ड ) को परिभाषित किया गया हैं | इसमैं किसी भी प्रकार कि सामग्री , नमूना ओर मॉडल को शामिल किया गया हैं ईवएम को सामंग्री नमूना अथवा मॉडल से किसी भी आधार पर अलग नहीं रखा जा सकता | ईवीएम का नमूना भी अनय सामग्री, मॉडल कि तरह आरटीआइ कि धारा 2 ( जे) (3) मे परिभाषित सूचना का अधिकार के तहत प्राप्त किया जा सकता हैं |