एनजीटी ने लगाया राजस्थान सरकार पर दस लाख रूपए का जुर्माना
![]()
एनजीटी ने राजस्थान के जोजरी नदी मे प्रदूषण नियंत्रित नहीं कर पाने पर आज राजस्थान सरकार पर दस लाख रूपए का जुर्माना लगाया है| एनजीटी के चेयरमैन यूडी साल्वी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये जुर्माना लगाया है|
याचिका राजस्थान के बाड़मेर जिले के अरबा ग्राम पंचायत के द्वारा दायर की गयी थी| याचिका मे कहा गया था कि कुछ सालो पहले तक जोजरी नदी मे काफी पानी बहता था| लेकिन इसमे जोधपुर के उधोगो का करीब 90 एमऐलडी प्रदूषित पानी आने से ये एक गंदे नाले मे तब्दील हो गई है|इस नदी का पानी ही अरबा ग्राम पंचायत के लोग इस्तेमाल करते है| जोधपुर शहर के सीवेज का पानी और प्रदूषित हानिकारक रसायन मिश्रित जल इस नदी मे आकर मिलता है|
और कोई चारा नहीं|
एनजीटी ने कहा कि हम राज्य सरकार के कोरे वादे से तंग आ गए है| लेकिन राज्य सरकार जो वादे एनजीटी मे आकर करती है वो पूरा नहीं करती,इसलिए हमारे पास जुर्माना लगाने के सिवाय कोई चारा नहीं है| जुर्माने की रकम का उपयोग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण के नियंत्रण पर खर्च करेगा|
