Latest:
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल

एनजीटी ने लगाया राजस्थान सरकार पर दस लाख रूपए का जुर्माना

Loading

एनजीटी ने राजस्थान के जोजरी नदी मे प्रदूषण नियंत्रित नहीं कर पाने पर आज राजस्थान सरकार पर दस लाख रूपए का जुर्माना लगाया है| एनजीटी के चेयरमैन यूडी साल्वी की अध्यक्षता वाली बेंच ने ये जुर्माना लगाया है|

याचिका राजस्थान के बाड़मेर जिले के अरबा ग्राम पंचायत के द्वारा दायर की गयी थी| याचिका मे कहा गया था कि कुछ सालो पहले तक जोजरी नदी मे काफी पानी बहता था| लेकिन इसमे जोधपुर के उधोगो का करीब 90 एमऐलडी प्रदूषित पानी आने से ये एक गंदे नाले मे तब्दील हो गई है|इस नदी का पानी ही अरबा ग्राम पंचायत के लोग इस्तेमाल करते है| जोधपुर शहर के सीवेज का पानी और प्रदूषित हानिकारक रसायन मिश्रित जल इस नदी मे आकर मिलता है|

और कोई चारा नहीं|

एनजीटी ने कहा कि हम राज्य सरकार के कोरे वादे से तंग आ गए है| लेकिन राज्य सरकार जो वादे एनजीटी मे आकर करती है वो पूरा नहीं करती,इसलिए हमारे पास जुर्माना लगाने के सिवाय कोई चारा नहीं है| जुर्माने की रकम का उपयोग प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड प्रदूषण के नियंत्रण पर खर्च करेगा|