Latest:
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश

जगन्नाथ मंदिर में सभी धर्मो के लोगों को दे प्रवेश

Loading

सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को ओडिशा के पुरी जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को कहा कि वह हर धर्म के लोगों को मंदिर में प्रवेश कि इजाजत देने पर

विचार करे| कोर्ट इसे भविष्य में देश के अन्य मंदिरों में भी लागू कर सकता है|

जस्टिस एके गोयल और जस्टिस अब्दुल नज़ीर की पीठ ने पुरी के जिला जज की उस रिपोर्ट पर संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया था कि मंदिर

में थाली और मटकों का प्रदर्शन पैसे जुटाने के लिए किया जाता है, जो अवैध है| कोर्ट ने यह भी पाया, पुरी में बड़ी संख्या में अन्य धर्मो के विदेशी, पर्यटक आते है|