Latest:
RTI एक्सपोज

टीवी न्यूज़ चैनलों के खिलाफ दर्ज शिकायत की प्रक्रिया का खुलासा

Loading

केंद्रीय सूचना आयोग ने जेएनयू में फरवरी 2016 के छात्रों के प्रदर्शन के मामले में दिल्ली सरकार की ओर से तीन टीवी न्यूज़ चैनलों के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत की प्रक्रिया को सार्वजनिक करने को कहा है | केंद्रीय सूचना आयुक्त यशोवर्धन आजाद ने एक चैनल के संपादक की अर्जी पर सुनवाई करते हुए बुधवार को यह निर्देश दिया | आजाद ने कहा कि संबन्धित संपादक को यह जानने का अधिकार है कि किस तथ्य, तथ्य को प्राप्त करने वाली जांच के आधार पर और किनके निर्देश पर एसडीएम ने उनके एवं अन्य पत्रकारों के खिलाफ मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की कोर्ट का रुख किया | आजाद ने वसंत विहार के एसडीएम को सूचना मुहैया करने का निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा है कि 30 दिनों के अंदर सूचना नहीं देने को लेकर अधिकारी पर जुर्माना क्यों नहीं लगाया जाये | यह मामला जेएनयू परिसर में नौ फरवरी 2016 को छात्रों के उस प्रदर्शन से जुड़ा है, जिसमें संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को दी गई फांसी की सजा का कथित तौर पर विरोध किया जा रहा था |