फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों के मामले में लोकायुक्त ने विभाग से मांगी रिपोर्ट
करोड़ों रुपए की ज़मीन, जायदाद और फिर भी बीपीएल में नाम दर्ज| इसी मामले को लेकर लोकायुक्त ने रिपोर्ट तलब की है| लोकायुक्त ने विभाग से गांव हसमपुरा, भांकरोटा खुर्द, देवीसिंहपुरा, अजयराजपुरा, जयजसपुरा और भापुरा के बीपीएल श्रेणी के लोगों की जानकारी मांगी है| साथ ही इनके द्वारा उठाये गए सरकारी लाभ की भी जानकारी मांगी है| गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने 19 मार्च को बीपीएल यानी बिलो पावर्टी लाइन नहीं, बंगला, पैसा और लैंड शीर्षक से खबर प्रकाशित कर बताया था कि प्रदेश में कैसे जमीन, कार, फैक्ट्री धारक करोड़पति अभी भी बीपीएल कार्ड धारक बने हुए है और सरकारी योजनओं का फायदा उठा रहे है| हालांकि सरकार ने मामले में दावा किया था कि ऐसे लोगों पर जल्द ही ठोस कार्रवाई की जाएगी, लेकिन 15 दिन से भी अधिक समय बितने के बाद भी न तो फर्जी बीपीएल कार्ड धारकों पर कार्रवाई हुई और न ही बनाने वालों पर,जबकि बीपीएल कार्ड बनाने के लिए एक तय प्रक्रिया है और किसी भी तरह का गलत कार्ड नहीं बनाया जा सकता है| इसके बावजूद गलत कार्ड बनाये गए और योजनओं का लाभ इन लोगों को दे दिया गया, लेकिन अब लोकायुक्त की ओर से रिपोर्ट तलब करने के बाद मामले में कार्रवाई किया जाना तय है|
(साभार:दैनिक भास्कर में दिनांक:03 अप्रैल,2018 को प्रकाशित खबर)