Latest:
माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश

भाजपा बताए गौरव यात्रा के खर्च का हिसाब

Loading

गौरव यात्रा पर खर्च को लेकर भारतीय जनता पार्टी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है| राज्य सरकार की यात्रा को लेकर हाइकोर्ट में जवाब आ चुका है, लेकिन अब कोर्ट ने भाजपा से यात्रा के खर्च का विवरण जानने के लिए शपथ पत्र मांगा है| शपथ पत्र पेश करने के लिए भाजपा को 20 अगस्त तक का समय देते हुए कोर्ट ने सुनवाई 21 अगस्त तक टाल दी है|

मुख्य न्ययाधीश प्रदीप नन्द्राजोंग और न्ययाधीश जी आर मूलचंदानी की खंडपीठ ने डॉक्टर विभूति भूषण शर्मा की जनहित याचिका पर शनिवार को सुनवाई की| भाजपा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार शर्मा ने जवाब के लिए समय मांगा|सवाई सिंह की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जी एस बापना और विभूति भूषण  शर्मा की ओर से अधिवक्ता माधव मित्र ने यात्रा को लेकर सवाल उठाया|