Latest:
मिशन मास्टर प्लान

नगर निगम ग्रेटर के विद्याधर नगर जोन मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या 100 महाराणा प्रताप नगर के मालिक द्वारा स्थानीय 100 फीट और 30 फीट की सड़क पर, अतिक्रमण और अवैध कब्जा कर फैलाए जा रहे रोड़ी,बजरी,बल्ली-फण्टो और ईंटों के ढेर से स्थानीय निवासियों मे रोष!

Loading

अतिक्रमणों,अवैध कब्जों की समस्या गांवों के साथ साथ शहरों मे बड़ा विकराल रूप लेकर बैठी है|जिसके चलते स्थानीय निवासियों का जीना मुहाल हो रखा है|ऐसा ही एक मामला नगर निगम ग्रेटर के विद्याधर नगर जोन मे सामने आया है जहां आवासीय भूखंड संख्या 100 महाराणा प्रताप नगर के मलिक द्वारा ना केवल भवन विनियमों के विपरीत जाकर,आवासीय मकान मे बेसमेंट और दुकाने बना ली और सड़क के 4 फुट तक अपने मकान का दरवाजा निकाल लिया बल्कि अब इस मकान के सामने स्थित 30 फीट और 100 फिट की सड़क पर भी अतिक्रमण और अवैध कब्जे करना शुरू कर दिया है|इन महाशय ने तो अब इससे इतर जाकर,इन दोनों सड़कों को ही अपना गोदाम बना लिया है और इन दोनों सड़कों पर ही ईंट,बल्ली-फँटे,रेत इत्यादि भवन निर्माण सामग्री के ढेर लगा दिए है|स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि मकान मालिक सोहन लाल सैनी ने उनका जीना हराम कर दिया है,कॉलोनी को जोड़ने वाली 30 फीट सड़क पर निर्माण सामग्री के ढेर पड़े होने से रोजाना मोहल्लेवालों को आवागमन मे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है|इस मामले मे उनके द्वारा जोन मे कई शिकायतें की गई लेकिन जोन के अधिकारी अपनी जेबे गरम कर लेते है और शिकायत को ठंडे बस्ते मे डाल देते है|अब इस मामले मे स्थानीय महाराणा प्रताप नगर विकास समिति लाल मंदिर खातीपुरा के अध्यक्ष  वीरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाकर,राहत दिलवाने की गुहार की गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *