मिशन मास्टर प्लान भूखंड संख्या 14,15,16 कृष्णा गार्डन, अक्षयपात्र के सामने,जगतपुरा पर बन कर तैयार अवैध इमारत “विशाल याशिका हेवंस” October 22, 2021 Gyanesh Kumar वैसे तो बिल्डर अपने विज्ञापनों मे इस प्रोजेक्ट के जेडीए से अनुमोदित होने का लोकलुभावन वादा कर रहा है लेकिन इस बात मे कितनी सच्चाई है इसका जवाब तो यह बिल्डर या जेडीए के जिम्मेदार अधिकारी ही दे सकते है,लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि 500 मीटर से अधिक और 8 आवासीय इकाइयों के निर्माण के बावजूद ना तो इसके विज्ञापनों मे इस प्रोजेक्ट के रेरा अनुमोदित होने की बात कही जा रही है और ना ही रेरा की अधिकृत वैबसाइट पर इस प्रोजेक्ट का कोई ब्यौरा दर्ज है|जिसका सीधा सा अर्थ है कि यह प्रोजेक्ट रेरा अनुमोदित नहीं है|यदि यह बात सही है कि यह प्रोजेक्ट रेरा अनुमोदित नहीं है तो रेरा प्राधिकरण द्वारा इस बिल्डर के विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है जिसमे भारी जुर्माने के साथ साथ सजा का भी प्रावधान है|