Latest:
मिशन मास्टर प्लान

बाबू खान एंड कंपनी की दादागिरी!!! जेडीए के भवन विनियमों को ताक पर रख कर जयपुर शहर मे जहां चाहे वही खोल रहे शराब की दुकाने!!!जेडीए के पीआरएन नॉर्थ सेकंड जोन मे स्थित दुकान संख्या 2,3 सूरज नगर,करणी पेलेस रोड पर रातों-रात निर्माण कर,खोली गई शराब की दुकान का मामला

Loading

आपको बता दें कि जेडीए के पीआरएन नॉर्थ सेकंड जोन मे स्थित गोपालपुरा भू. सहकारी समिति की योजना सूरज नगर को स्थानीय ZLC की 27/01/2026 को हुई बैठक के बाद अनुमोदित किया गया था लेकिन इस अनुमोदन की सबसे बड़ी बात यह रही कि कमिटी द्वारा इस योजना की 123 दुकानों को मौके पर पार्किंग सुविधा नहीं होने के चलते अस्वीकृत कर दिया गया था| यानि कि जेडीए के नियमानुसार उक्त दुकाने गैर-अनुमोदित मानी जाएगी|लेकिन इसके बावजूद इस योजना की गैर अनुमोदित दुकान संख्या 2,3, सूरज नगर,करणी पेलेस रोड पर बिना जेडीए की अनुमति,बिना पार्किंग व्यवस्था के रातों-रात महज 5-10  दिन मे निर्माण कर,शराब की दुकान खोल ली गई है और जिम्मेदारों को भनक तक नहीं है| सबसे बड़ी बात यह है कि जिस पार्किंग की समस्या के अंदेशे के चलते इन दुकानों को अस्वीकृत कर दिया गया था,वही अव्यवस्थित पार्किंग और ट्रेफिक जाम की समस्या अब इस शराब की दुकान का पर्याय बन गई है|

स्थानीय निवासियों के अनुसार अभी तो इस दुकान को खुले हुए 5-7 दिन ही हुए है और अभी से ही इस शराब की दुकान मे आने वाले ग्राहकों की सुबह से लेकर देर रात तक, भीड़ लगी रहती है|सबसे बड़ी बात यह है कि करणी पेलेस रोड पर मजदूर चोराहा होने के कारण देसी और सस्ती पीने वाले श्रमिकों का इस दुकान पर तांता लगा रहता है और कई तो यही बेहोश होकर गिर जाते है या फिर आपस मे लड़ाई-झगड़ा कर,स्थानीय माहौल खराब कर रहे है|उनके अनुसार यदि समय रहते ही जेडीए द्वारा इस अवैध दुकान को बनने से रोक दिया जाता तो शराब लाईसेंसी को मजबूरन और कहीं इस दुकान को खोलनी पड़ती,जिससे यहाँ की सुख शांति भंग नहीं होती|स्थानीय निवासी अब जेडीए से गुहार लगा रहे है कि रातों-रात बनी इस अवैध दुकान के विरुद्ध कार्यवाही करें|देखना यह है कि क्या जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद इस दुकान को हटवाया जाता है या फिर नियमों की आड़ बताकर,मामले को लटका दिया जाता है|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *