Latest:
मिशन मास्टर प्लान

जेडीए के जोन-7 मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या 24 हीरा नगर-ए,सारथी मार्ग,चित्रकूट पर अवैध बेसमेंट खोदकर,बनाया जा रहा तीन मंजिला अवैध कॉम्प्लेक्स!!पहले इस भूखंड पर बनी अवैध दुकानों मे गद्दों का अवैध शोरूम संचालित किया जाता रहा है|

Loading

आपको बता दें कि जेडीए के रिकॉर्ड के अनुसार,जेडीए के जोन-7 मे स्थित 360 वर्ग गज का आवासीय भूखंड संख्या 24,हीरानगर-ए,सारथी मार्ग,चित्रकूट  श्री नीरज गुप्ता के नाम दर्ज है|कई वर्षों से इस आवासीय भूखंड के  एक हिस्से पर अवैध दुकाने बनाकर, अवैध रूप से गद्दों के शोरूम का संचालन किया जा रहा था,लेकिन अब इस भूखंड पर बिना JDA की अनुमति,बिना नक्शे पास करवाए,बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए बेसमेंट सहित तीन मंजिला अवैध व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है|देखना यह है कि यह मामला JDA के आला अधिकारियों के संज्ञान मे आने के बाद वह इस बिना अनुमति हो रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को बंद करवाते है या फिर रसुखदार निर्माणकर्ता के रसूख के आगे नतमस्तक हो जाते है|

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *