मिशन मास्टर प्लान विवादों का भूखंड संख्या 303 गोंम्स डिफेंस कॉलोनी!JDA से स्वीकृत नक्शों के विपरीत जाकर, अवैध रूप से बेसमेंट बढ़ाने के बाद बिल्डर का एक और कारनामा!!बिल्डिंग की स्टिल्ट फ्लोर की डाली गई छत मे चारों तरफ 5-5 फिट के सरिये निकाले!! March 2, 2023 Gyanesh Kumar जैसा कि आपको बताया गया था कि भूखंड संख्या भूखंड संख्या 303 गोंम्स डिफेंस कॉलोनी पर बन रही व्यवसायिक बिल्डिंग मे, बिल्डर द्वारा भूखंड के पीछे छोड़े जाने वाले 12*35 फीट के सेट बेक मे से 6*35 फीट पर अतिक्रमण कर,बेसमेंट का निर्माण कर लिया गया है|इतना ही नहीं,JDA की किसी कार्यवाही से बचने के लिए बिल्डर द्वारा फिलहाल बेसमेंट के अतिक्रमित क्षेत्र 6*35 फीट पर छत नहीं डाली गई है|जिससे कि यदि JDA का दस्ता निरीक्षण करने आए तो गलती से बनाया जाकर,मिट्टी भरने की बात कह कर,मामला रफा दफा कर दिया जाएगा,इस जगह पर डाली गई मिट्टी को बाद मे हटा कर,इस अतिक्रमित क्षेत्र पर भी छत डालकर,इसे बेसमेंट का हिस्सा बना लिया जाएगा और बाद मे इसके ऊपर सीढ़ियां व अन्य निर्माण कर लिया जाएगा| इसी के साथ हमने चेताया था कि बिल्डर अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और ऊपर के तलों मे होने वाले निर्माण कार्य मे भी जम कर स्वीकृत नक्शों का उल्लंघन करेगा|हमने जो कहा वही हुआ,इस बिल्डिंग के स्टिल्ट तल की छत डालने के दौरान बिल्डर द्वारा चारों तरफ 5-5 फीट के सरिये निकाल दिए गए है|बिल्डर की मंशा कोई शिकायत नहीं होने पर इन अवैध रूप से निकले सरियों को भी कवर कर,छत मे मिलाने की है,जिससे इस बिल्डिंग का FAR बढ़ जाएगा और ऊपर के तलों पर बढ़े हुए FAR मे छत डाल दी जाएगी|