rajapark bachao abhiyan आखिर किशोर वासवानी ने बना ही लिए छत पर अवैध पैंट हाउस और पार्किंग मे अवैध फ्लेटस!!आदर्श नगर जोन मे स्थित भूखंड संख्या 306,सिंधी कॉलोनी का मामला!! April 20, 2023 Gyanesh Kumar देखा जाए तो भूखंड संख्या 306 सिंधी कॉलोनी पर 5 मंजिला इमारत बन जाने के बाद नोटिस दिया गया जबकि इसकी नींव खुदाई से ही स्थानीय निवासियों द्वारा यहाँ पर अवैध बहुमंजिला इमारत बनाए जाने की शिकायत निगम के अधिकारियों से की जा रही थी|सुरेश राव के पूर्ववर्ती उपायुक्तों द्वारा इस अवैध बिल्डिंग को पनपाने मे खुलकर,बिल्डर का पक्ष लिया गया और इस पर कोई कार्यवाही नहीं की|वो तो ऊपर से जब दबाव पड़ा तो इस अवैध इमारत को नोटिस जारी करना पड़ा|वैसे भी देखा जाए तो अब तक जोन की तरफ से इस स्टे के संबंध मे निगम की तरफ से कोई पुख्ता पैरवी नहीं की गई है जिसके चलते ही बिल्डर ने बेखौफ होकर,ना केवल बिल्डिंग का काम पूरा कर लिया बल्कि स्टिल्ट फ्लोर और छत पर भी और अवैध फ्लेटस का निर्माण कर लिया|| देखना यह है कि यह मामला संज्ञान मे आने के बाद जोन के उपायुक्त सुरेश राव इस बिल्डिंग की जांच कर कार्यवाही करते है या फिर अब ऐसे मामलों मे भी राज्य के मुख्यमंत्री को दखल देना पड़ेगा?हाल ही मे एक दबंग मंत्री के प्रभाव के चलते एक नागरिक को खुदकुशी करनी पड़ी,क्यूंकि वह एक दबंग और रसुखदार होटलमालिक के निर्माणाधीन होटल के पास मकान बनाने की गुस्ताखी कर रहा था|वो तो समय रहते मुख्यमंत्री महोदय के दखल के चलते निगम के अधिकारियों को बेकफुट पर आना पड़ा और होटल को ध्वस्त करने जैसे बड़ी कार्यवाही करने को मजबूर होना पड़ा|देखना यह है कि इस मामले मे भी कानून अपना काम करता है या फिर हमे भी यह कह कर तसल्ली करनी पड़ेगी कि “यह अंधा कानून है”