Latest:
mission heritage jaipur

क्या है 410 मनीराम जी की कोठी का सच??

Loading

कौन है इस बिल्डिंग का मालिक जो अपने रसुखातों के दम पर विश्व धरोहर से खिलवाड़ करने की जुर्रत कर रहा है?क्या है उसके राजनैतिक रसूखात?आखिर क्यों इलाके के विधायक महोदय अपने कर्तव्यों को भूल कर अपने ही शहर की विरासत को उजाड़ने के लिए भूमाफियाओं का साथ दे रहे है?किसी विधायक का काम अपने शहर को संवारने का है या फिर उसे बर्बाद करने का?क्या स्थानीय जनता उन्हें उनके इस कृत्य के लिए आने वाले चुनावों में माफ़ कर देगी?क्या इस कोठी में बनी अवैध ईमारत की सील खोलने वाले ज़ोन के तत्कालीन उपायुक्त श्री राम किशोर मीणा के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाएगी?पत्रिका की इस मुहीम के बाद क्या किशनपोल ज़ोन के उपायुक्त श्री सोहनलाल अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *