Complaint Details
Medium
Area Type
Location
- Rajasthan
- Jaipur
Complaint Date
18-04-2018
Got Response from Department
Yes
Department's Comment
Jaipur Development Authority (J D A) , Executive Engineer , ( Administration ) , Executive Engineer 07 के अनुसार अधिशाषी अभियंता (Drainage) से प्राप्त जवाबनुसार ‘‘समाचार पत्र अनुसार जिस खड्ढें में मृतक का गिरना बताया गया है, वहां किसी तरह का आने जाने का रास्ता नहीं है, क्योंकि खड्ढे के बगल में उत्तरी ओर 4‘.6‘‘ ऊंची दीवार है। खड्ढे के पूर्वी ओर से दक्षिणी ओर का स्थल barricading से पैक कर पश्चिमी ओर ड्रेनेज के निर्माण का कार्य किया गया है। अतः स्पष्ट है कि दीवार से बंद जगह किसी के भी आवागमन का आम रास्ता होना संभव नहीं है एवं ड्रेनेज के निर्माण का कार्य किसी भी स्थल पर बिना barricading के नहीं किया गया है।