Complaint Details
Medium
Area Type
Location
- Rajasthan
- Chittorgarh
Complaint Date
Got Response from Department
Department's Comment
Chief Medical and Health Officer , ( Administration ) , Chittorgarh के अनुसार उक्त परिवाद के क्रम में आपको अवगत कराया जाता है कि उक्त प्रकरण में खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी रावतभाटा द्वारा जांच कर ली गई है, उनके पत्रांक 175 दिनांक 22.05.2018 के अनुसरण में अवगत कराया है कि समुद्री/हेमराज भील को 17.05.2018 को प्रसव पीडा हुई, उक्त दिनांक को बीएसएनएल सेवाये बंन्द होने से 108 को काल नही किया गया। उसके परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावदा ले कर आये, चुकि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक एंव पैरामेडिकल स्टाॅफ हेतु आवासीय क्वार्टर नही है, अत स्टाॅफ जावदा में किराये के मकानो में रहते है। नेटवर्क नही होने से स्टाॅॅफ से सम्पर्क नही हो सका। गर्भवती के परिजन स्वंय के निर्णय से जावदा में ही पूर्व में सेवानिवृत एमपीडब्ल्यू जो प्रसव का कार्य करता है के घर ले गये जहा रात्रि 02.00 बजे प्रसव हुआ, बाद प्रसव प्रसूता को परिजन अपने घर ले गये। प्रातः 06.00 बजे परिजनो ने प्रसूता को चाय हेतु जगाया परन्तु प्रसूता नहीं उठी। परिजन प्रसूता को उपस्वास्थ्य केन्द्र देव पूरा ले गये जहा प्रसाविका द्वारा जांच के दौरान अधिक रक्त स्त्राव के कारण मृत्यू होना बताया