पुलिस फाइल्स सुभाष नगर,भीलवाडा के तत्कालीन थाना प्रभारी श्री नवनीत व्यास के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप सही है या फिर गलत?? December 4, 2020 Gyanesh Kumar क्या जांच में यह सही पाया गया था कि शिकायतकर्ता ने दो किलो अफीम खरीदी थी?अफीम खरीद की पुष्टि होने पर क्या शिकायतकर्ता और अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी?नवनीत व्यास और अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता से जबरदस्ती छिनी गयी 2 किलो 100 ग्राम अफीम आखिर कहाँ गयी?यदि शिकायत सही थी तो नवनीत व्यास के विरुद्ध आज दिन तक कार्यवाही क्यों नहीं की गयी?उन्हें जांच के दौरान निलंबित क्यों नहीं किया गया?वह आज दिन तक जे.डी.ए. में प्रवर्तन अधिकारी के तौर पर कैसे तैनात है?इस मामले में और कई है सवाल,जिनके जवाब पुलिस विभाग को देने है?