अवैध निर्माणों के खिलाफ आम जन का “राजापार्क बचाओ” अभियान
rajapark_bachao_abhiyaanराजापार्क की गिनती जयपुर के पोश इलाकों में होती है,यहाँ के प्रमुख इलाकों में आदर्श नगर,जवाहरनगर,गोविन्द मार्ग,सिन्धी कॉलोनी,तिलक मार्ग प्रमुख है|यहाँ के लोग,यहाँ का खानपान,यहाँ की रौनक,आदि की वजह से यह लोगो की पसंदीदा जगहों में से एक है|देखने में आया है कि यहाँ पर भवन विनियमों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन करके 100 गज से लेकर 500 गज तक के भूखंडों पर जीरो सेटबैक,अवैध बेसमेंट,पेंटहाउस सहित सात मंजिलों का निर्माण बेरोकटोक किया जा रहा है,इलाके के सर्वे के अनुसार ऐसी बन चुकी करीब 500 अवैध बिल्डिंगों में हजारों लोग निवास कर रहे है और जिम्मेदार अधिकारीयों की नाक के नीचे करीब 200 बिल्डिंगों के निर्माण चालू है|आईये आपको यहाँ के निवासियों की समस्याओं से रूबरू करवाते है और बताते है कि क्या है “राजापार्क बचाओ अभियान” पाठकों से निवेदन है कि व्यापक जन हित में इसका प्रचार-प्रसार करें ताकि जिम्मेदारों की नींद खुल सके और यहाँ के निवासियों को अवैध बिल्डिंगों और उनसे होने वाली समस्याओं से निजाद मिल सके|