मिशन मास्टर प्लान (बाईजी की कोठी,दूरदर्शन के पास, कल्ली के भट्टों की सरकारी जमीन,झालाना डूंगरी) पर कब्जे का जिम्मेदार कौन है?? February 19, 2021 Gyanesh Kumar स्थानीय सूत्रों के अनुसार अब इस सरकारी जमीन को भूमाफियाओं द्वारा कॉलोनियां काट कर कई लोगो को बेचा जा चूका है,जिन्होंने इस सरकारी जमीन पर फैक्ट्रियां,गोदाम,मकान बना लिए है| हद तो यह है कि अब इस सरकारी जमीन पर बिजली के खम्बे गढ़ चुके है,बिजली कनेक्शन हो चुके है और पक्की सड़के तक बन चुकी है|इस सरकारी जमीन पर से कब्जे हटाने की मुहीम में जे.डी.ए. कई बार अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस भी जारी कर चुका है और मुहीम चला कर कब्जे भी हटा चूका है परन्तु यह केवल फौरी कार्यवाही ही सिद्ध होती है|ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यही है जे.डी.ए. की जीरो टोलरेंस निति?