advertisement scam दिल्ली मे सीबीआई ने दर्ज किया फर्जी प्रसार संख्या बता कर लाखो-करोड़ो रुपयों के सरकारी विज्ञापन लेने वाले समाचार पत्रों के खिलाफ मामला!!! July 16, 2021 Gyanesh Kumar केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सरकारी विज्ञापन के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अखबारों को पैनल में शामिल कराने के आरोप में अज्ञात सरकारी अधिकारियों और तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।एजेंसी की आंतरिक जांच के दौरान यह पाया गया कि अखबार में उल्लेखित प्रिंटिंग प्रेस के पते से ऐसा कोई समाचार पत्र प्रकाशित नहीं किया जा रहा था और न ही चार्टर्ड अकाउंट ने इसे लेकर कोई प्रमाण पत्र जारी किया था।ऐसा ही कुछ राजस्थान में भी हो रहा है। यहां भी सरकारी विज्ञापनों की लूट खसोट के लिए हजारों लाखों की रोज प्रसार संख्या बताकर सरकारी कोष को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। डीआईपीआर के अधिकारी, जिला पीआरओ भी जानते हुए भी इस धोखाधड़ी में लिप्त है। शिकायत के बाद भी सरकारी खजाने को लूट रहे समाचार पत्रों की जांच भी नहीं कर रहे हैं।