Latest:
अवैध खनन के विरुद्ध आमजन

एसडीआरआई ने उजागर किया हिंदुस्तान ज़िंक लि. द्वारा करोड़ो रुपयों की रॉयल्टी चोरी का मामला!!!

Loading

एसडीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2012-13 से 2017-18 की अवधि के बीच कंपनी द्वारा 2500 करोड़ की सिल्वर रॉयल्टी और 1113.63 करोड़ की लेड-ज़िंक की रॉयल्टी चोरी होना बताया है,यदि एसडीआरआई की यह जांच रिपोर्ट सही है तो क्या यह रॉयल्टी चोरी के साथ साथ इन्कम टेक्स की चोरी का मामला नहीं बनता है,क्यूंकि जिस चाँदी के उत्पादन को सार्वजनिक ही नहीं किया गया हो तो उसकी खपत कहाँ और कैसे बताई गयी होगी?पढ़िये विशेष रिपोर्ट|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *