शराब माफिया के विरुद्ध आम जन जयपुर की वीवीआईपी सड़क जेएलएन मार्ग पर पहली बार खुला राज्य का सबसे बड़ा शराब का शोरूम “The Liquor Mart”! August 21, 2021 Gyanesh Kumar जेडीए द्वारा जेएलएन मार्ग के दोनों तरफ 200- 200 फीट की संस्थानिक पट्टी घोषित कर रखी है,सरकार द्वारा सभी हाउसिंग को-ओपरेटिव सोसाइटी वालों को उनके द्वारा इन सड़क के दोनों तरफ सृजित की गयी कॉलोनियों मे से इस रोड से लगती हुई 200 फीट की पट्टी को जेडीए के पक्ष मे समर्पित करने के आदेश दिये गए थे,जिसे संस्थानिक पट्टी का नाम दिया गया था और इस जगह का उपयोग केवल संस्थानिक कार्यों हेतु ही किया जाना था|अर्थात इस रोड के दोनों तरफ की 200-200 फीट की चौड़ाई मे किसी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति नहीं है|लेकिन इसके बावजूद कोरोना काल मे जब सारी जनता घरों के अंदर थी उस समय जेडीए के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलीभगत करके जेएलएन मार्ग स्थित लाल बहादुर नगर द्वारा छोड़ी जाने वाली 200 फिट संस्थानिक पट्टी मे अवैध पट्टे काटकर, सर्जित किए गए 4 भूखंडो;भूखंड संख्या ए-11/4,ए-12/2,ए-9,ए-9/1,ई-79 SL मार्ग पर अवैध निर्माण कर,शराब का शो रूम बना लिया गया|