काला धंधा गोरे लोग जनता पुछ रही सवाल?1032 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले मे मिराज ग्रुप के मदन पालीवाल और प्रकाश पुरोहित को क्यूँ गिरफ्तार नहीं कर रही जांच एजेसियाँ? December 12, 2021 Gyanesh Kumar इस बात मे भी कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि मिराज समूह द्वारा अपने काले धन का निवेश हवाला,शेल कंपनियो और अन्य दो नंबर के माध्यमों से अन्य सेक्टरों मे नहीं किया गया हो, गौरतलब है कि मिराज समूह द्वारा दर्जनों कंपनियों के माध्यम से अल्प समय मे ही तंबाकू,पाईप्स,सिनेमा,एफ़एमसीजी,रियल स्टेट,इंटरटेनमेंट,प्रिंटिंग,पेकेजिंग,रीटेल बिजनेस,होस्पिटेलिटी सहित विभिन्न सेक्टर मे ताबड़तोड़ निवेश किए गए है|मिराज समुह के मदन पालीवाल द्वारा जयपुर के एक नामी बिल्डर के साथ भी जयपुर,मुंबई और एनसीआर के रियल स्टेट प्रोजेक्टों मे भारीभरकम निवेश की बाते भी सामने आ रही है|इसके बावजूद जांच एजेंसियां द्वारा 4-4 सम्मन जारी होने के बावजूद मिराज समूह के कर्ता-धर्ताओं पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे है|जिसको लेकर आम जन के जेहन मे कई सवाल उठ रहे है|