Latest:
काला धंधा गोरे लोग

क्या है डीजीजीआई द्वारा पकड़ी गयी मोंटेज पैकेजिंग सेल्स प्रा.लि की करोड़ो रुपयों की जीएसटी चोरी मे बिकाजी का कनैक्शन?

Loading

अक्टूबर माह मे डीजीजीआई द्वारा मिराज समूह द्वारा की जा रही  869 करोड़ की जीएसटी कर की चोरी पकड़ी गयी गयी थी साथ ही  डीजीजीआई द्वारा 16.99 करोड़ की जीएसटी चोरी का एक और मामला मैसर्स मोंटेज पैकेजिंग सेल्स प्रा.लि के डायरेक्टर धनंजय सिंह के विरुद्ध पृथक से बनाया गया था|इस मामले मे डीजीजीआई की गिरफ्त मे आए  मैसर्स मोंटेज पैकेजिंग सेल्स प्रा.लि के डायरेक्टर धन्जय सिंह द्वारा अपने चौंकाने वाले बयानो मे यह  बताया गया किया कि उसने अपने नाम से बनाई गयी 7 फर्जी फ़र्मों को बिना माल की सप्लाई के केवल जीएसटी बिल भेजे है तथा उक्त जीएसटी इन्वोईस मे दर्ज वस्तुओं की ACTUAL DELIVERY अन्य फ़र्मों को दी है,जिनमे  मै॰ मिराज ग्रुप, मै॰बिकाजी ग्रुप, मै॰शिवदीप इंडस्ट्रीज के अलावा 5 नाम और कंपनियों के नाम सामने आए है|इस खुलासे के बावजूद डीजीजीआई के अधिकारी पूरे मामले मे हाथ पर हाथ धरे बैठे है|डीजीजीआई की अभी तक की कार्यवाही से प्रतीत होता है कि डीजीजीआई के अधिकारी अपनी जांच का दायरा बढ़ाने की बजाय इस मामले की इतिश्री करने की फिराक मे है|पढ़िये क्या है पूरा मामला?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *