मिशन मास्टर प्लान महज एक साल पहले खोले गए AIM4 कोचिंग संस्थान मे उड़ रही नियम-कायदों की धज्जियां!!! January 6, 2022 Gyanesh Kumar वैसे तो हमारे देश मे कोई भी शिक्षक संस्थान उच्च आदर्शो को ध्यान मे रखकर स्थापित किया जाता है|ऐसे संस्थान अपने स्थापित उद्देश्यों की पूर्ति के साथ अपने छात्रों को कानून की पालना करने और अच्छे नागरिक बनने का पाठ भी पढ़ाते है लेकिन AIM4 कोचिंग संस्थान मे तो इन आदर्शों की ही खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,सूत्रों के अनुसार इस संस्थान मे देश के राजस्व जीएसटी और इन्कम टेक्स की चोरी की जा रही है|सूत्रों के अनुसार वर्तमान मे गोपालपुरा स्थित AIM4 कोचिंग संस्थान मे करीब 600 के आस-पास छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत है,लेकिन संस्थान द्वारा इनमे से करीब 350-400 बच्चो का ही एनरोलमेंट बताया गया है बाकी छात्र मात्र कच्ची पर्चियों पर ही यहाँ शिक्षा ग्रहण कर रहे है|इतना ही नहीं जिन बच्चो का एनरोलमेंट बताया गया उनसे भी दो नंबर मे अधिक फीस लेकर,बहीखातों मे कम फीस दर्ज की जाती है|