Latest:
काला धंधा गोरे लोग

जिस गंदे,दुर्गंधयुक्त व प्रदूषित जल भराव के पास खड़े रहना भी मुश्किल, उसके मात्र कुछ कदमो की दूरी पर स्थित है बिकाजी का सबसे बड़ा फूड प्लांट!!!

Loading

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बीकानेर के करणी ओद्योगिक क्षेत्र विस्तार स्थित  170000 वर्ग मीटर गंदे और प्रदूषित जल भराव के सामने 60000 वर्ग मीटर क्षेत्र मे बिकाजी का सबसे बड़ा फूड प्लांट संचलित किया जा रहा है|बिकाजी की वार्षिक रिपोर्ट  के अनुसार करणी विस्तार ओद्योगिक क्षेत्र के प्लॉट संख्या E558-561,E573-57,C569-572,F585-592 और निकट के कई अन्य भूखंडो पर अपने उत्पादो का उत्पादन,भंडारण किया जा रहा है|प्राप्त जानकारी  के अनुसार कंपनी के पास इस प्लांट के लिए प्रदूषण विभाग की कनसेंट टु ओपरेट,पर्यावरण विभाग द्वारा जारी पर्यावरण स्वीकृति,FSSAI द्वारा जारी फूड लाइसेन्स और केंद्रीय भूमिजल बोर्ड द्वारा भूजल दोहन की अनुमति सहित आधा दर्जन विभागो की एनओसी/सर्टिफिकेट मौजूद है|लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि खाद्य पदार्थो की मेनुफ़ेक्चरिंग करने वाली बिकाजी कंपनी की वर्ल्ड क्लास यूनिट को इतनी महत्वपूर्ण एनओसीयां जारी करने वाले प्रदूषण विभाग,पर्यावरण विभाग,FSSAI, केंद्रीय भूमिजल बोर्ड और अन्य विभागो के जिम्मेदार अधिकारियों को इस प्लांट के मौका निरीक्षण के दौरान 170000 वर्ग मीटर मे फैला गंदे और प्रदूषित जल का भराव क्यूँ नजर नहीं आया?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *