मिशन मास्टर प्लान बिना नक्शे पास करवाए,बिना व्यवसायिक भू-उपयोग करवाए, बिना सेटबेक छोड़े,बिना पार्किंग के,सड़क सीमा मे आने वाली अवैध दुकान को मिला श्रीराम का अभयदान!!! February 15, 2022 Gyanesh Kumar जेडीए के पीआरएन नॉर्थ ज़ोन सेकंड ज़ोन मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या 76,रजनी विहार पर बिना नक्शे पास करवाए,बिना व्यवसायिक भू-उपयोग करवाए,बिना सेटबेक छोड़े,बिना पार्किंग के,सड़क सीमा मे बन रही अवैध दोमंजिला दुकान का मामला!!! सबसे बड़ी बात यह है कि यह अवैध दो मंज़िला अवैध दुकान 80 फीट सेक्टर रोड की सड़क सीमा आती है लेकिन इसके बावजूद इस अवैध दोमंजिला दुकान का निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है| आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जेडीए के जिन प्रवर्तन अधिकारी के जिम्मे इस अवैध दुकान को ध्वस्त करने का जिम्मा है वही इस अवैध दुकान को संरक्षण दे रहे है|हमारे द्वारा यह मामला जेडीए के संज्ञान मे लाने के बाद ज़ोन के प्रवर्तन अधिकारी द्वारा बड़ी हाजिरजवाबी से यह जवाब दिया गया कि “80 फीट रोड के जो निशान लगाये गए है उसके पीछे दुकान बनाई गयी है,रोड पर निर्माण नहीं है” जबकि इन्ही प्रवर्तन अधिकारी द्वारा 80 फीट मे आने वाले अतिक्रमणों पर लाल निशान लगाए गए थे|