Latest:
काला धंधा गोरे लोग

समेकित बाल विकास एवं अधिकारिता विभाग,राजस्थान द्वारा राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि को दिया पोषाहार का टेंडर जारी करने का जिम्मा!!!5 साल के लिए 1000 करोड़ प्रति वर्ष के हिसाब से जारी किए गए इस टेंडर मे हुआ महा-घोटाला!!!

Loading

केंद्र सरकार द्वारा पोषित आईसीडीएस योजना के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा खाद्य उत्पादनकर्ताओ से तैयार खाने(पोषाहार) की सीधे राजस्थान के सभी आँगनबाड़ी केन्द्रो तक डोर स्टेप डिलेवरी का 5 साल के लिए 1000 करोड़ प्रति वर्ष का  काम राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ लि (कोनफेड) को सौंपा गया|इस पूरे खेल मे 5000 करोड़ की बंदरबाँट के लिए तीन कंपनियाँ पहले से ही उच्च स्तर पर लोबिंग कर रही थी|जिसका परिणाम यह रहा कि इन तीनों कंपनियों को टेंडर मे क्वालिफ़ाई करवाने के लिए टेंडर की शर्ते उनके अनुरूप ही रखी गयी|

आपको बता दें कि इस घोटाले मे मास्टरमाइंड कमलजीत सिंह राणावत 2018 मे इसी विभाग महिला एवं बाल विकास की इसी योजना आईसीडीएस मे करोड़ो रुपयो का घोटाला कर चुका है और एसीबी की गिरफ्त मे भी रह चुका है|जानकारी के अनुसार इस टेंडर मे चुनी जाने वाली कंपनियों साई फूड,कोटा दाल मिल और जेवीएस फूड्स प्रा.लि के नाम कई राज्यो के खाद्य घोटालो मे शामिल है|

ऐसे मे राज्य मे एक बड़े घोटाले के साथ, घटिया क्वालिटी के खाद्य उत्पादो के वितरण की प्रबल आशंका जताई जा रही है|देखना यह है कि क्या केंद्र सरकार अपने फंड की निगरानी करते हुए,इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य जांच एजेंसी से करवाएगी?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *