शराब माफिया के विरुद्ध आम जन सर छोटुराम हॉस्पिटल से 200 मीटर दायरे के अंदर 500 गज के प्लॉट पर खुल गया महाराजा वाईन्स का शोरूम!!! जबकि शराब का शोरूम लगाने की अनुमति केवल मॉडल शॉप के अंतर्गत ही अनुज्ञेय!! June 17, 2022 Gyanesh Kumar आबकारी नियम को धत्ता बताते हुए,शहर के बड़े हॉस्पिटल सर छोटू राम हॉस्पिटल से महज 200 मीटर के अंदर आबकारी विभाग,जयपुर शहर के वृत जयपुर-पश्चिम के वार्ड संख्या 52,55(G) मे स्थित आवासीय भूखंड संख्या 20A,गुलमोहर लेन,सिरसी रोड पर लाईसेन्सी एमके ट्रेडर्स को कम्पोजीट शराब की दुकान “महाराजा वाईन्स” की लोकेशन स्वीकृत कर दी गयी|जबकि नियमों के अनुसार किसी भी अस्पताल से 200 मीटर की दूरी मे कोई शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए|इतना ही नहीं आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत के चलते शहर मे महाराजा वाईन्स जैसे दर्जनो शराब के अवैध शोरूम संचालित है जहां पर नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए,शोरूम की तर्ज पर ग्राहको को घूम-घूम कर शराब खरीदने की सुविधा दी गयी है|इन अवैध शोरूमो पर काँच के शीशे लगाकर,शराब के ब्रांडो की प्रदर्शनी लगाई जाती है,जिससे ग्राहक शराब खरीदने के लिए लालियत रहे,उन्हे आकर्षित करने के लिए बड़े बड़े बोर्ड लगाए जाते है|इतना ही नहीं ऐसे शोरूम मे ग्राहक को बैठ कर पिलाने की भी व्यवस्था की जाती है|जिसके लिए चखने,पानी,कोल्ड ड्रिंक,सिगरेट,अंडे की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाती है|