शराब माफिया के विरुद्ध आम जन इलाके मे बादशाहत कायम करने के लिए नहीं लगने दे रहा एक बाहुबली शराब ठेकेदार सड़क के दूसरी तरफ 100 मीटर दूरी पर भी शराब की दुकान!!! June 23, 2022 Gyanesh Kumar यूं तो जयपुर शहर मे हर साल वित्तीय वर्ष शुरू होते ही शराब की दुकान की लोकेशनों को लेकर शराब ठेकेदार आपने सामने हो जाते है,लेकिन अधिकांश मामलो मे आबकारी विभाग की सूझ-बुझ से विरोधी ठेकेदारो को बैठाकर मामलो को सुलझा दिया जाता है|लेकिन आज जो मामला सामने आया है इसमे एक तरफ तो आबकारी विभाग शराब ठेकेदार को करोड़ो के राजस्व के नुकसान बाबत नोटिस देकर,शराब ठेकेदार को शराब की दुकान लगाने का दबाव बना रहा है|लेकिन जब शराब ठेकेदार लोकेशन लगाने के लिए आवेदन करता है तो उसे जनाक्रोश का हवाला देकर उस लोकेशन पर शराब की दुकान लगाने से इंकार कर देता है जबकि इसी दुकान से 100 मीटर आगे चौराहे के दूसरी तरफ दो दुकानों मे एक ही शराब लाईसेन्सी दुकान चला रहा है|विभाग की इस पक्षपातपूर्ण कार्यवाही से जहां एक और विभाग की जमकर फजीती हो रही है,वहीं दूसरी और विभाग की एक ठेकेदार विशेष से मिलीभगत करके राजस्व को जानबूझ कर नुकसान पहुचाने की करतूत सामने आ रही है|यह मामला रोचक इसलिए हो गया है कि इस मामले मे इलाके के जो राजनैतिक व्यक्ति/संगठन पहले एक दबंग शराब ठेकेदार के पक्ष मे लामबंद हो कर,दूसरे ठेकेदार की लगने वाली शराब की दुकान का विरोध कर रहे थे,मामले की असलियत सामने आने के बाद नए ठेकेदार के पक्ष मे सामने आ रहे है|लेकिन फिर भी आबकारी विभाग कागजी जनाक्रोश और कोसो दूर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले विधायक का विरोध बताकर नयी शराब की दुकान की लोकेशन मंजूर करने से इंकार कर रहा है|