मिशन मास्टर प्लान आखिर कहाँ गए जेडीए की प्रवर्तन शाखा द्वारा अवैध निर्माणकर्ता को दिये गए धारा-32,33 के नोटिस? August 9, 2022 Gyanesh Kumar जेडीए के ज़ोन 5 मे स्थित भूखंड संख्या 408-409 निर्माणनगर ए,बी, मे दो भूखंडो को मिलाकर,आवासीय निर्माण स्वीकृति की आड़ मे 5 मंज़िला व्यवसायिक निर्माण करवाया जा रहा है|आपको बता दें कि जेडीए द्वारा मास्टर प्लान मे स्वीकृत वाणिज्यिक सड़कों पर स्थित आवासीय भूखंडो के भू उपयोग परिवर्तन करने एवं उन्हे मिश्रित/वाणिज्यिक पट्टे जारी करने हेतु सचिव,जेडीए की अध्यक्षता मे भू-उपयोग परिवर्तन समिति बनाई गयी है,इस समिति की आज दिनांक तक 10 बैठके हो चुके है,जिसमे इन भूखंडो का कहीं नाम नहीं है|जिससे पुष्टि होती है कि इन भूखंडो को अभी तक व्यवसायिक नहीं करवाया कर,आवासीय निर्माण की स्वीकृति मे ही व्यवसायिक निर्माण करवाया जा रहा है,जो कि बिना जेडीए प्रवर्तन की मिलीभगत के संभव नहीं है|इस प्रकार बिना भू-उपयोग परिवर्तन करवाए,करवाए जा रहे व्यवसायिक निर्माण से जेडीए को लाखो रुपए के राजस्व की हानि होना तय है,जिससे जिम्मेदार यकीनन जेडीए के प्रवर्तन अधिकारी ही है,जो नोटिस देने के बावजूद इस बिल्डिंग पर कार्यवाही करने से बच रहे है|