Latest:
काला धंधा गोरे लोग

काले धन की बुनियाद पर बन रहे मेफेयर के प्रोजेक्ट्स का बड़ा खुलासा!! एक ग्रुप विशेष बना रहा जयपुर शहर मे मेफेयर के नाम से अधिकांश प्रोजेक्ट!!

Loading

ऑपरेशन ब्लेक मनी के तहत आज हम मेफेयर के नाम से और इसके प्रमोटर्स के अन्य प्रोजेक्टों मे हो रहे काले धन के लेनदेन का खुलासा करने जा रहे है|सूत्रों के अनुसार इस ग्रुप विशेष द्वारा मंगलम बिल्डर के नाम से एक कंपनी बना रखी है जिसमे शहर के बड़े बिल्डरों,व्यवसायियों का पैसा लगा हुआ है|इस ग्रुप की खासियत यह है कि इसके अधिकांश प्रोजेक्ट मेफेयर के नाम से है|इनकम टेक्स,जीएसटी यदि जांच एजेंसियों के पंजे से बचने के लिए इस ग्रुप द्वारा प्रत्येक हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए एक अलग पार्टनरशिप कंपनी बनाई जाती है|जिन्हे आप शैल कंपनियां भी बोल सकते है,क्यूंकि इन कंपनियों को केवल एक प्रोजेक्ट तक ही सीमित रखा जाता है,उसके बाद इन कंपनियों का क्या होता है यह भगवान ही जानता है या फिर इनको बनाने वाले|बहरहाल हमारे हिसाब से इनको बनाने का मुख्य उद्देश्य होता है काम खतम पैसा हजम”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *