काला धंधा गोरे लोग भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया सरकार का पहला पीपीपी प्रोजेक्ट “जी.टी. गेलेरिया” October 19, 2022 Gyanesh Kumar वर्ष 2010 मे तत्कालीन नगर निगम जयपुर द्वारा शहर मे बढ़ती पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर को एक सपना दिखाया गया|जिसके तहत बताया गया कि शहर के बीचों बीच स्थित अशोक मार्ग स्थित नाले की 5418.40 वर्ग मीटर जमीन को कवर करते हुए,शहर का सबसे बड़ा मेकेनिकल कार पार्किंग प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा|नगर निगम द्वारा इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मॉडल पर निजी विकास कर्ता द्वारा विकसित करने की बात राज्य सरकार के सामने रखी,जिसे राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई|इस प्रकार यह राज्य का पहला पीपीपी प्रोजेक्ट माना गया, जो शीघ्र ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाला था|